नियोजित जल्द राज्यकर्मी
के.के. पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के 21 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी को जारी पत्र के कंडिका - 5 में स्पष्ट जिक्र किया गया है की नियोजित शिक्षक भी जल्द राज्यकर्मी होने जा रहे हैं।
बिहार के शिक्षकों के लिए राज्य सरकार सभी तरह के सुविधा देने को तैयार हो गई है। साथ ही इनपर दायित्व भी बढ़ाया जा रहा है जो स्वभाविक भी है। अब बिहार के सभी नवनियुक्त बीपीएससी और नियोजित शिक्षक को राज्य के वर्ग 3 से 8 तक के 5 - 5 बच्चों को गोद लेकर विशेष शिक्षा अर्थात ट्यूशन की तरह पढ़ा कर पास कराने की जवाबदेही। राज्यकर्मी होने के खबर से नियोजित किसी भी दायित्व से पीछे नहीं हटने वाले।
मिशन "दक्ष": के.के. पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के 21 नवंबर 2023 PDF Letter
मिशन दक्ष के तहत सभी छात्रों का मूल्यांकन परीक्षा भी लेने की तैयारी की गई है। जिन 5 छात्रों को मिशन दक्ष के अंतर्गत शिक्षक अध्यापन के लिए गोद लेंगे। यदि वे परीक्षा में फेल हुए तो उस शिक्षक का वेतन बंद, निंदन, वेतन कटौती आदि दंड का भी प्रावधान किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Tre-2 एवं सक्षमता परीक्षा तैयारी भाषा हिंदी मेटेरियल यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: बीपीएससी 38 से 67 तक के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर संग्रह। यहां क्लिक करें।